Recent

Govt Jobs : Opening

कवर्धा : डिजिटल लॉकर बनाने शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत दूसरे दिन आज यहां जिला पंचायत में जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल तथा सभी कॉलेजों के शिक्षकों को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम,राज्य एवं केन्द्र शासन की विभिन्न ई गर्वेनेश की जानकारी दी गई और डिजिटल लॉकर खोले जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण में डिजिटल लॉकर के महत्व को समझाया गया। सप्ताह के दूसरे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों को डिजिटल इंडिया और मैपिंग की जानकारी दी गई।

बुल्लावाला प्रकरण: संगठन की भूमिका से खुश नहीं शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देहरादून: आमतौर पर किसी भी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होने पर प्रदेशभर के शिक्षक एकजुट हो जाते हैं। उस पर भी मामला राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी से जुड़ा हो तो बड़े स्तर पर विरोध स्वाभाविक है। लेकिन राइंका बुल्लावाला के मामले में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। उल्टा ज्यादातर शिक्षक इस कार्रवाई को सही बताते हुए अधिकारियों का समर्थन कर रहे हैं। यहां तक कि ज्यादातर शिक्षक अपने नेताओं को कोसने से भी नहीं चूक रहे हैं।

लैपटॉप वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों की आवास एवं भोजन व्यवस्था के सम्बन्ध में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

राज्य स्तरीय मेघावी छात्र सम्मान समारोह दिनांक 05 जुलाई 2015 को मोतीलाल स्टेडियम लाल परेड ग्राऊण्ड भोपाल में संपन्न होगा, जिसमे माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा वर्ष 2014-2015 में आयोजित कक्षा 12 वी की परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे

मानदेय भुगतान के आश्वासन पर माने शिक्षामित्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पिछले चार माह से मानदेय भुगतान नहीं होने पर फजीहत झेल रहे शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीईओ कार्यालय विकासनगर, कालसी व चकराता में विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत शिक्षामित्रों के कार्य बहिष्कार के चलते स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। ब्लॉक शिक्षाधिकारियों के जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाने पर सभी शिक्षामित्रों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
शुक्रवार को पछवादून के विकासनगर और जौनसार-बावर के कालसी व चकराता ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया

15 साल में भी नहीं हुए नियमित : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सूत्र, शाहतलाई : एक ओर सरकार द्वारा जहां आठ साल का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है। वहीं, नगर पंचायत तलाई में कार्यरत बेलदार 15 साल तक सेवाएं देने के बावजूद अभी तक नियमित नहीं हो पाए हैं। इससे वे अभी तक नाममात्र मानदेय में गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है।

20 साल की लड़ाई में कुछ भी नहीं बदला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

प्रेम डायन प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए हमें 20 साल से ऊपर हो गये. इन 20 सालों में इस समस्या को लेकर कोई बड़ा मूलभूत सुधार हुआ हो, ऐसा नहीं कहा जा सकता. शायद इसका कारण समाज के मानस पटल पर इसकी जड़ों का गहराई से बैठ जाना रहा हो. डायन होने का जो सामाजिक मिथ है, वह इतना मजबूत हो गया है कि जिंदगी का प्रतिरूप दिखाई देने लगा है. 

भीनमाल| राजस्थानविद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भीनमाल - राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को स्थानीय नेहरु बालोद्यान में जिलाध्यक्ष उत्तमसिंह राव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अध्यक्ष राव ने वसुंधरा सरकार की ओर से विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के लिए केबिनेट की बैठक में विद्यालय सहायक पद पर समायोजित करने के लिए कानूनी बिल पारित करने पर खुशी जताते हुए इसे जनप्रतिनिधियों के सहयोग का नतीजा बताया। 

छग शिक्षक संघ ने की वरिष्ठता के अनुसार पदोन्नति की मांग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

छग शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर व डीईओ से वरिष्ठता अनुसार और पदोन्नति में पदांकन समता का अधिकार का पालन करते हुए काउंसलिंग करने का अनुरोध किया है। साथ ही युक्तियुक्तकरण के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग भी पदोन्नति के बाद करने की मांग की है। 

कलाम ने सीएम केजरीवाल संग लगाई शिक्षकों की क्लास : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates


अनुदान प्राप्त स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों को मिलेगा एरियर्स : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायपुर. राज्य शासन से शत-प्रतिशत अनुदान प्राप्त स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को छठा वेतनमान का एरियर्स 1 जुलाई 2015 से देने का निर्णय लिया है. एरियर्स की राशि का भुगतान 5 समान वार्षिक किश्तों में किया जाएगाा.  सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद शत-प्रतिशत अनुदान प्राप्त उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अंतर्गत एरियर्स का भुगतान किया जाएगा.

जल्द ही शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा - CM : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। सीएम साहब! टीजीटी प्रमोशन की फाइल कब क्लीयर होगी। सचिवालय में वीरवार को प्रदेश अध्यापक संघ मुख्यमंत्री से मिला। संघ ने सीएम के समक्ष टीजीटी प्रमोशन की फाइल को जल्द क्लीयर करवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह ने संघ को आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रमोशन का तौहफा शिक्षकों को मिलेगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र का कहना है कि 15 दिन से डेढ़ हजार टीजीटी अध्यापक प्रमोशन की फाइल सचिवालय में घूम रही है, लेकिन अभी तक इसे फाइनल नहीं किया गया है।

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले की सुगबुगाहट : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रावतभाटा| सेकंडग्रेड तबादला सूची के बाद अब थर्ड ग्रेड शिक्षकों की तबादला सूची जारी होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार थर्ड ग्रेड के शिक्षकों की सूचियां लेकर विभाग के आला अधिकारी जयपुर गए हैं। वहां पर ही सूचियों पर अंतिम मुहर लगेगी। उल्लेखनीय है कि सेकंड ग्रेड 440 शिक्षकों के स्थानांतरण उदयपुर संभाग में हुए हैं।

सरपंच की फर्जी मार्कशीट बनाने वाला शिक्षक गिरफ्तार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिवपुरी। इंदार पुलिस ने गिंदौरा सरपंच मौहब्बत सिंह आदिवासी की कक्षा 6 वीं की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले अ हारा शासकीय माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक भागीरथ लोधी को आज शाम को गिरफ्तार कर लिया है।

मिनजार उल्लाह बने टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अ.हि.ब्यूरो सम्भल। प्रशिक्षु शिक्षकों ने बैठक कर टीईटी शिक्षक संघ का गठन किया। जिसमें मिनजार उल्लाह खां को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। विकास खंड में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों की सभा में सर्वसम्मति से कामेश्वर प्रसाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पारूल रसतौगी उपाध्यक्ष,

कुरडेग में प्राथमिक शिक्षक संघ का गठन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कुरडेग | कुरडेगमें अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई का गठन हुआ। जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में श्रवण कुमार बड़ाईक को अध्यक्ष, इंदुमती टोप्पो को उपाध्यक्ष, रामचंद्र साहू को सचिव, उर्मिला मिंज को उपसचिव, राजेश्वर राम बड़ाईक को संयुक्त सचिव, मो. अनिश अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का चरणबद्ध अांदोलन 13 से, सीएम को ज्ञापन 5 को : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कोरबा | छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया है। शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही शिक्षकों की घेराबंदी भी शुरु हो गई है। संघ की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें 13 जुलाई को मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर 5 सितंबर तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया जाएगा। मांग नहीं मानी गई तो दो दिन बाद 7 सितंबर को प्रांतव्यापी धरना प्रदर्शन व रैली के साथ शिक्षामंत्री का घेराव किया जाएगा।

शिक्षक संघ की बैठक में स्टाफिंग पैटर्न का विरोध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

सादुलपुर | शिक्षकसंघ राष्ट्रीय उपशाखा की गुरुवार को हुई बैठक में स्टाफिंग पैटर्न का विरोध किया गया। उपशाखा अध्यक्ष प्रमोद श्योराण ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष रामानंद सरावग की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्टाफिंग पैटर्न के तहत स्कूलों में विषय अध्यापकों के पद समाप्त करने और पद स्थापन में हुई गड़बड़ी का विरोध करने का निर्णय लिया गया।

गुरुवार को हो सकते हैं शिक्षकों के अनिवार्य तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अमर उजाला, देहरादून शिक्षकों के अनिवार्य तबादले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। गुरुवार देर रात या शुक्रवार को अनिवार्य तबादलों की सूची जारी हो सकती है।अपर मुख्य सचिव एस राजू ने बताया कि अनिवार्य तबादलों के बाद अनुरोध के आधार पर तबादलों की काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी। केवल गढ़वाल मंडल में ही करीब 400 शिक्षकों के तबादले होने हैं।

शिक्षकों की लापरवाही के कारण क्लास रूम में तीन घंटे बंद रही छह वर्षीय बच्ची : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

केंद्रपाड़ा (ओडिशा): जिले के प्राथमिक स्कूल केक्लासरूम में शिक्षकों की लापरवाही के कारण एक छह वर्षीय बच्ची तीन घंटे तक बंद रही, जो उसके लिए भयानक अनुभव था.  वह बच्ची उस क्लास में शनिवार को तब तक बंद रही जबतक उसे खोज कर नहीं निकाला गया. स्थानीय लोगों ने क्लासरूम का दरवाजा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार को शिक्षकों को स्कूल में घुसने नहीं दिया और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

उर्दू शिक्षकों का संस्‍कृत पढ़ाने के लिए किया तबादला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कोटा (2 जुलाई): राजस्‍थान के कोटा में करीब 42 उर्दू के शिक्षकों का ट्रांसफर कर उन्‍हें संस्‍कृत पढ़ाने के लिए कहा गया है। सभी शिक्षकों को ट्रांसफर लिस्ट 25 जून को जारी की गई है। आलोचना होने पर अब एजुकेशन डिपार्टमेंट इसे टीचर्स रेशनलाइजेशन एक्‍सरसाइज बता रहा है।

Advertisement

Big Breaking