Recent

Govt Jobs : Opening

नहीं आ रहे शिक्षक, स्कूल बंद

फोटो-35 कैप्सन : शिक्षक के नहीं रहने से विद्यालय में खेलते बच्चे।
संसू, सगमा : प्रखंड मुख्यालय के घघरी गांव का नव प्राथमिक विद्यालय पत्थलघाट एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। शिक्षक एक सप्ताह से स्कूल नहीं आ रहे है जिस कारण छात्र-छात्रा स्कूल पहुंचकर खेलते रहते हैं। जानकारी के अनुसार नव प्राथमिक विद्यालय पत्थलघाट दो पारा शिक्षक पदस्थापित हैं। दोनों शिक्षकों में आपसी मतभेद के कारण ये दोनों स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिससे बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। बच्चे प्रतिदिन स्कूल पहुंच रहे है लेकिन ये शिक्षक का इंतजार करने के बाद मायूस हो घर लौट जाते हैं।

विवि ने सुधारी गलती, नहीं हटेंगे बीएड शिक्षक

रांची : राची विश्वविद्यालय ने पांच अगस्त को रांची वीमेंस कॉलेज व रांची कॉलेज में बीएड के एक-एक शिक्षक को हटाने के अपने फैसले को पलटते हुए अब उनकी सेवाएं बहाल रखने का फैसला किया है।
सोमवार को रांची विवि में बीएड उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया। बीएड कॉलेजों में म्यूजिक, फिजिकल इंस्ट्रक्टर आदि के एक-एक पद हैं। इन पदों पर रोस्टर तय करने पर चर्चा हुई। इस मामले पर अगली बैठक में विचार किया जाएगा तब तक इसकी नियमावली की जानकारी जुटा ली जाएगी।

नियुक्त किये गए संविदा शाला शिक्षक के प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने के सम्बन्ध में

नियुक्त किये गए संविदा शाला शिक्षक के प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने के सम्बन्ध में
इस विषय में संदर्भित पत्र के द्वारा सं 2001 एवं 2002 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक (अध्यापक संवर्ग) जिन्हे १२ वर्ष के उपरांत प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान का प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में अप्राप्त है. आपको निर्देशित किया जाता है कि इन अध्यापको के प्रस्ताव 07 दिवस में इस कार्यालय में प्रस्तुत करे, समय सीमा में प्रस्ताव न होने पर पूरी जानकारी आपकी होगी.

संविदा शिक्षक भर्ती में 45 फीसदी अंक वाले भी होंगे शामिल

भोपाल। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व नि:शक्तजन अभ्यार्थियों को 45 फीसदी अंकों पर भी संविदा शिक्षकों की भर्ती में मौका मिल सकेगा। इन अभ्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता में 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी गई है। शैक्षणिक योग्यता (हायर सेकेंडरी/ स्नातक) में छूट देने के बाद सेकंड राउंड में भर्ती के लिए दस्तावेजों को सत्यापन की तिथि भी बढ़ा दी गई है।

पारा शिक्षकों का आंदोलन आज से

गढ़वा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक/शिक्षा मित्र संघ इकाई की बैठक रविवार को बालिक उच्च विद्यालय के परिसर में हुई। मौके पर अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने आंदोलन की रणनीति बनाई। मांगों में प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय 18 हजार रुपये करने, अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का 17 हजार रुपये करने, हड़ताल अवधि का मानदेय का भुगतान करने, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश की तर्ज पर प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियमित करने आदि जैसी मांग शामिल है।

पारा शिक्षकों ने आंदोलन की बनाई रणनीति

हजारीबाग : पारा शिक्षक समन्वय समिति की पिछले दिनों रांची में हुई बैठक में न सिर्फ सरकार की उदासीनता पर रोष जताया गया बल्कि आगामी आंदोलन की रणनीति भी बनाई गई। बैठक से लौट कर समन्वय समिति प्रदेश कमेटी सदस्य तथा सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार मेहता ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार अगर समिति की जायज मांगें नहीं मानी गई तो पहली सितंबर से प्रदेश के 80 हजार पारा शिक्षक बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।

शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ होगा कम

शिक्षकोंपर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ एक ऐसी समस्या जिससे राजकीय स्कूलों के शिक्षक बेहद परेशान हैं। जब भी परीक्षा परिणाम खराब होता है तो शिक्षक वर्ग का तर्क हमेशा यही होता है कि गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगी होने के कारण वे विद्यार्थियों को पूरा समय नहीं दे सके, लेकिन शिक्षक वर्ग की अब यह समस्या दूर होने जा रही है। विभाग ने तय किया है कि अब शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ डाला जाए।

तीन बीएड कालेजों में 48 शिक्षकों की नियुक्ति होगी

रांची, रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत रांची कालेज, रांची वीमेंस कालेज और केओ कालेज गुमला में बीएड कोर्स के संचालन के लिए अस्थाई तौर पर 48 शिक्षकों और 24 कर्मचारियों के नियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक कालेज में 16-16 शिक्षक और 8-8 कर्मचारी नियुक्त होंगे। इस सिलसिले में आज विश्वविद्यालय मे बैठक हुई।

शिक्षकों का ब्लॉग - http://teachers2day.blogspot.com/

परीक्षाफल अच्छा नहीं रहने पर शिक्षकों को दण्डित करने का नया फरमान बिलकुल ठीक जान पड़ता है परन्तु क्या ख़राब परीक्षाफल के लिए शिक्षकों ही दण्डित किया जायेगा??

प्रदेश में चहेते शिक्षकों पर अफसर मेहरबान, खुद नहीं हटाते अतिशेष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

ग्वालियर। प्रदेश के 21 जिलों में शिक्षकों की पोस्टिंग के मामले में जमकर मनमानी की जा रही है। इन जिलों में शिक्षा विभाग के अफसरों ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पूरी किए बगैर ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है। वह इसलिए क्योंकि अपने चहेतों को शहर के स्कूल से हटाकर गांव न भेजना पड़े। दरअसल, प्रदेश में आठ हजार से अधिक शिक्षक अतिशेष हैं।
नियमानुसार पहले इन अतिशेष को उन स्कूलों में भेजना था, जहां शिक्षकों की कमी है। उसके बाद यदि जरूरत पड़ती है तो ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जानी थी। मालूम हो कि शहर के स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या बहुत अधिक है, जबकि ग्रामीण इलाके के स्कूल इक्का-दुक्का शिक्षकों के भरोसे ही चल रहे हैं।

बेहतरीन शिक्षक कौन ? : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जीवन और समय, यह दो दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षक हैं
जीवन हमें समय के सदुपयोग की शिक्षा देता हैं, तो वहीं,
समय हमें जीवन के मूल्यों की शिक्षा देता हैं II

आधे शिक्षक भी नहीं लगा रहे है ई अटेंडेंस : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

आधे शिक्षक भी नहीं लगा रहे है ई अटेंडेंस
आधे शिक्षक भी ई अटेंडेंस नहीं लगा रहे है, नए सत्र के पहले महीने में इंदौर संभाग में 56 हज़ार में से सिर्फ 18 हजार और जिले में आधे से कम शिक्षको ने ई अटेंडेंस लगाई है. बाकि ने पहले की तरह रजिस्टर में ही हस्ताक्षर किये है उधर शिक्षा विभाग के अधिकारी इसका कारण तकनिकी परेशानी बता रही है.
दरअसल 1 जुलाई से इंदौर संभाग में ई अटेंडेंस को अनिवार्य किया गया है. साथ ही ई अटेंडेंस के आधार पर ही शिक्षको का वेतन भी निकलेगा, परन्तु सत्र के पहले महीने में ऐसा नहीं हो पाया है. ई अटेंडेंस एप बनाने वाली कम्पनी के अधिकारियो के अनुसार उनके पास आधे शिक्षको की भी उपस्थिति दर्ज़ नहीं हुई है. शिक्षको का कहना है कि वे ई अटेंडेंसतो लगा रहे है, परन्तु तकनिकी वजह से उनकी उपस्थिति सर्वर तक नहीं पहुंच पा रही है.

प्राइमरी शिक्षकों की ‘घर वापसी’ की राह मुश्किल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

प्राइमरी शिक्षकों की ‘घर वापसी’ की राह मुश्किल
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : मनोहर सरकार के नई अंतर जिला तबादला नीति लाने के बावजूद दूसरे जिलों में तैनात प्राइमरी शिक्षकों की घर वापसी मुश्किल दिख रही है। नई नीति का प्रारूप तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे सार्वजनिक कर दिया
जाएगा। फिर भी सामान्य श्रेणी के शिक्षक घर से दूर रह सकते हैं। चूंकि उनके जिलों में पर्याप्त संख्या में पद खाली नहीं हैं। नई नीति में सरकार महिलाओं को ट्रांसफर में तरजीह देगी। इससे भी पुरुष शिक्षकों को मायूसी हाथ लगने वाली है। हालांकि लगभग 400 महिला शिक्षक ही दूसरे जिलों में कार्यरत हैं।

निजी संस्‍थाएं करेंगी शिक्षकों की नियुक्तियां : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में बनने वाले मॉडल स्कूलों का संचालन निजी क्षेत्र की बड़ी संस्थाओं के हाथ में दिया जाएगा ताकि इनमें पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। ये संस्थाएं ही शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्तियां करेंगी। दाखिले में सरकारी नियमों का पूरा पालन होगा।

शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री का आवास घेरेंगे शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची, राजधानी के बिरसा चौक पर आज झारखण्ड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने एकदिवसीय धरना दिया। धरनार्थी शिक्षक वित्त रहित शिक्षण संस्थानों को पूरा वेतनमान देने की मांग कर रहे थे। इस धरना कार्यक्रम में स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालयों, इंटर कालेज, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मंडल के सदस्य सुरेन्द्र झा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वित्त रहित शिक्षकों की अनदेखी कर रही है।

वित्त रहित शिक्षकों ने धरना दिया : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची,9अगस्त। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के 300 स्थापना अनुमति प्राप्त एवं स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज, 591 स्थापना अनुमति अनुदानित उच्च विद्य्नालय,30 स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्य्नालय तथा 593 मदरसों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे और थाली कटोा के साथ शिक्षा मंत्री के रांची स्थित आवास का घेराव करेंगे।

RET शिक्षकों ने लगाया सरकार पर शोषण का आरोप : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

आरईटी शिक्षकों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट मामले पर शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के बयान की लगातार निंदा हो रही है। जम्मू कश्मीर टीचर फोरम जम्मू ने बयान का विरोध करते हुए कहा कि जो आरईटी शिक्षक फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं, उनका स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाए। सभी आरईटी शिक्षकों के स्क्रीनिंग टेस्ट लेने की क्या जरूरत है। 

फोरम के राज्य महासचिव गणेश खजूरिया ने टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में प्रेस वार्ता में कहा कि आरईटी शिक्षकों के स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है। शिक्षक समुदाय इसको किसी कीमत पर भी सहन नहीं करेगा। 

सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत, 250 बच्चों को पढ़ाते हैं चार शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

टिहरी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा का क्या हाल है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतापनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में 250 छात्रों के लिए महज चार शिक्षक हैं। यहां क्लास 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं।

आर-पार की लड़ाई लड़ेगा पारा शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

हजारीबाग : पारा शिक्षक संघ के सदस्य इस बार आरपार की लड़ाई के मूड में है। संघ द्वारा आंदोलन का शंखनाद किया जा चुका है। द्वितीय चरण में राजधानी में पारा शिक्षक आगामी 22 अगस्त को घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत प्रदर्शन करेंगे। उक्त बातें जिलाध्यक्ष चंदन मेहता ने जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में कहीं। पारा शिक्षकों को स्थायीकरण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर एक बैठक रविवार

दिग्विजय कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की नोटशीट्स निकालीं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। सत्ता और संगठन के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला तेज करने के लिए उनके कार्यकाल में हुई अनियमितताएं और नियुक्तियों का ब्यौरा जुटा लिया है। दिग्विजय के कार्यकाल के दौरान जो नियुक्तियां की गईं थीं उन्हें अवैध बताते हुए उनकी मूल नोटशीट्स भी निकाल ली गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई नियुक्तियों को बीजेपी गलत बता रही है, इन सभी की नोटशीट्स पर मुख्यमंत्री के रूप में दिग्विजय के ही दस्तखत हैं।

Advertisement

Big Breaking