Recent

Govt Jobs : Opening

पंचायत व नगरीय निकायों में शिक्षकों की भर्ती पर रोक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायपुर. लोक शिक्षण संचालनालय ने कलक्टरों को पंचायतों और नगरीय निकायों में शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगाने को कहा है। संचालनालय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा, शालाओं के युक्तियुक्तकरण के बाद अधिकतर जिलों में अतिशेष शिक्षकों की स्थिति बन गई है।

पारा शिक्षकों की बैठक 10 अगस्त को : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अनिश्चितकालीन धरना को ले होगा विचार-विमर्श
बेंगाबाद (गिरिडीह)। रांची मे 22 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो वाले अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम की सफलता को लेेकर पारा शिक्षक संघ 10 अगस्त को बेंगाबाद में बैठक करेगा। जिलाध्यक्ष नारायण महतो पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे।

शिक्षाविदों ने पहली से आठवीं तक फेल न करने की प्रथा का किया विरोध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिक्षाविदों ने पहली से आठवीं तक फेल न करने की प्रथा का किया विरोध
पैंतीस नहीं, 50 फीसदी किए जाएं पास मार्क्स
शिमला। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षाविद स्कूल और कॉलेजों में पास मार्क्स 35 फीसदी की बजाय 50 फीसदी करने के हक में हैं। उन्होंने तर्क दिया है कि अधिकांश बच्चे 35 फीसदी मार्क्स लाने से ज्यादा सोचते भी नहीं हैं। ऐसे में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। उन्होंने पहली से आठवीं तक फेल न करने की प्रथा का विरोध किया। कहा कि नौवीं और दसवीं कक्षा में रिजल्ट कम आने का यह भी एक बड़ा कारण है।

निदेशक ने मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा जवाब : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

निदेशक ने मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा जवाब
झज्जर, 8 अगस्त वर्ष 2000 में चौटाला शासनकाल में भर्ती हुए 3206 जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) का मामला इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में है। कारण है इन अध्यापकों को एसीपी को लाभ दिए जाने के मामले में मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब कर उन्हेें एक सप्ताह के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का कहा है।

अंशकालिक अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन 17 तक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायगढ़, 6 अगस्त 2015/ रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ एवं कुंजारा (लैलूंगा)में संचालित मॉडल स्कूल में रिक्त शिक्षकीय पदों के विरूद्ध अंशकालिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन 17 अगस्त आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ एवं कुंजारा (लैलूंगा) जिला-रायगढ़ में संचालित मॉडल स्कूल जहां पर अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई पाठयक्रम आधारित शिक्षा दी जा रही है।

शिक्षकों को अपील का आखिरी मौका : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देहरादून: तबादलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर शिक्षकों को अपील का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद 29 (क) व अन्य प्रकरणों पर सुनवाई होगी। आज एलटी और प्रवक्ता संवर्ग के वह शिक्षक भी सुनवाई में भाग ले सकेंगेजिन्होंने पहले इसके लिए आवेदन नहीं किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में समिति ऐसे शिक्षकों के मामलों को सुनकर निस्तारित करेगी।

शिक्षकों को देना होगा आवास प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सहयोगी, विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था के ढर्रे पर आने की उम्मीद जगी है। यहां तैनात शिक्षकों के रोजाना देहरादून व अन्य शहरों से डेली अपडाउन करने के चलते अक्सर शिक्षक देरी से स्कूल पहुंचते हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीण शिक्षाधिकारियों से करते रहते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीईओ कालसी आरएस राणा ने सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को कार्य स्थल से आठ किमी के दायरे में रहने का प्रमाण पत्र हर माह कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र के बाद ही शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाएगा।

सभी 80 हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ने के आसार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची : राज्य में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत सभी अस्सी हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ सकता है। राज्य सरकार ने इन्हें सम्मानजनक मानदेय देने की दिशा में पहल करते हुए दूसरे राज्यों में पारा शिक्षकों को दिए जा रहे मानदेय का न केवल विश्लेषण किया है, बल्कि राज्य में भी अधिकतम मानदेय देने का निर्णय लिया गया है।

प्राथमिकता से हो अंतरजिला तबादले : शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जासं, पंचकूला : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, वरि. उप प्रधान जगजीत सिंह ने अंतरजिला तबादले वरिष्ठता के आधार पर करने की माग की है। संघ के महामंत्री दीपक गोस्वामी ने बताया कि अंतरजिला तबादला नीति को लेकर विभाग ने एक फ ोरमेट जारी किया हुआ था और सभी को अपने सुझाव देने के लिए कहा था। संघ की ओर से वरिष्ठता के आधार पर तबादलों की सिफ ारिश की गई है।

उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में पाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र को फर्जी पाया है। समिति को 543 शासकीय सेवकों के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने की शिकायतें मिली थीं, जिनमें से लगभग 340 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों में से 39 प्रकरणों में न्यायालय का स्थगन आदेश है।

बीएड शिक्षक की योग्यता तय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची : राची विवि में तीन अंगीभूत कॉलेज राची कॉलेज, राची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में बीएड शिक्षक बनने के लिए एनसीटीई के मानक पर खरा उतरना होगा। मैथड विषय (साइंस, सोशल साइंस, मैथ) में शिक्षक के लिए पीजी के साथ एमएड होना जरूरी है। इसी तरह एजुकेशन विषय के शिक्षक के लिए बीएड के साथ पीजी इन एजुकेशन की डिग्री चाहिए। सभी में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। यह निर्णय बुधवार को रांची विवि में बीएड को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में हुआ। बैठक में कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय, कमेटी के चेयरमैन सह प्रोवीसी डॉ. एम. रजीउद्दीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी, डॉ. यूसी मेहता, डॉ. मंजू सिन्हा, डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, डॉ. प्रीतम कुमार, डॉ. मोहनलाल साहु आदि थे।

शिक्षक की तैनाती नहीं हुई तो आंदोलन करेगा छात्र संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जाका, बागेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत शिक्षक की तैनाती नहीं होने पर छात्र संघ उच्च निदेशक कार्यालय में तालाबंदी करेगा। जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे ज्ञापन में छात्र संघ ने कहा है कि एमए व बीए में संस्कृत के 800 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन शिक्षक का पद रिक्त है। कई वर्षो से रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन व पत्र व्यवहार किये जा चुके हैं

विरोध किया तो रद्द कर दी परीक्षा, अब शिक्षक खुद करेंगे अपना मूल्यांकन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

छिंदवाड़ा। शिक्षकों के विरोध के कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की परीक्षा लेने का इरादा छोड़ दिया है। इसके बदले अब शिक्षक खुद अपना मूल्यांकन करेंगे । निजी कंपनियों की तर्ज पर अब शिक्षक भी अपना मूल्यांकन करेंगे, इसके लिए शिक्षक फार्म भर रहे हैं, जिसे कम्प्यूटर में फीड किया जा रहा है। इसके लिए विषयवार और चेप्मेर वाइस कोडिंग की गई है। शिक्षक सिलेबस के जिस चेप्टर में कमजोर है वो उसका कोड फार्म में भर देता है। इस आधार पर पूरा फार्म भरा जा रहा है।

अब स्कूल में शिक्षक के मोबाइल पर प्रतिबंध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों के मोबाइल रखने पर रोक लगाने जा रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक शिक्षक स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे, जबकि छात्रों पर यह रोक नहीं रहेगी। ऐसा पढ़ाई में आने वाली दिक्कत को लेकर किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि शिक्षक पीरियड के दौरान भी मोबाइल पर बातें करने के साथ वॉट्सएप व फेसबुक चलाते हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है।

शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से लेनी होगी स्वीकृति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

वेतन के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति मंजूरी
रांची,5अगस्त।मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि अब ग्राम-पंचायतों में स्थित स्कूलों के शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी तथा शिक्षकों को वेतन लेने के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत को सी0एल0 रजिस्टर रखना होगा। ए0एन0एम0 को अवकाश लेने के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी। वे आज पंचायती संस्थाओं को शक्ति प्रत्यायोजन को लेकर विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

अब शिक्षकों के कार्यों का होगा पोस्टमार्टम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। अब शिक्षकों के कार्यों का पोस्टमोट्र्म होगा। प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी पिं्रसिपलों को ये आदेश जारी किए हैं कि वे शिक्षकों और गैर शिक्षकों के कार्यों की जानकारी प्रदेश शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द दें। अप्रैल से सितंबर तक सभी कार्यों का ब्यौरा मांगा गया है। हफ्ते के भीतर ये जानकारी प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग को देनी होगी।

पारा शिक्षकों के प्रति सरकार उदासीन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

स्थानीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष चित्तरंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रांची में आयोजित होने वाली कार्यक्रम घेरा डालो, डेरा डालो पर चर्चा हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि रांची में 22 अगस्त को आयोजित घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम में पाकुड़ से करीब 2000 हजार पारा शिक्षक रांची रवाना होंगे।

जम्मू कश्मीरः सरकार और शिक्षकों में ठनी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में सरकार और हज़ारों शिक्षकों के बीच ठन गई है.
सरकार ने रहबर तालीम स्कीम के तहत भर्ती हुए करीब 65,000 शिक्षकों के नए सिरे से स्क्रीनिंग टेस्ट के आदेश दिए हैं.

शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर लगेंगे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षकों के लिए आधुनिक शिक्षा पद्धति से जुड़ा प्रशिक्षण दिलवाया जाए ताकि शिक्षक बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर सके। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल ने लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों व शिक्षकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा पद्धति में अनेक बदलाव आए है।

परीक्षा के बाद दे देते फर्जी डिप्लोमा, आरोपी भूमिगत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

डिप्लोमा इन एजुकेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के तार शहर की कई नामी शिक्षण संस्थाओं तक जुड़े हैं। इसलिए कि जिन तीन लोगों के नाम इसमें सामने आए हैं, वे पहले से भी कई तरह की परीक्षाएं भारतीय विद्यालय में कराते रहे हैं। अफसरों का कहना है कि डीएड की फर्जी परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को डिप्लोमा भी फर्जी थमा दिया जाता, जिसकी न मप्र में मान्यता होती और न ही परीक्षार्थियों का कोई भला होता।

Advertisement

Big Breaking