Recent

Govt Jobs : Opening

अब स्कूल में शिक्षक के मोबाइल पर प्रतिबंध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों के मोबाइल रखने पर रोक लगाने जा रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक शिक्षक स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे, जबकि छात्रों पर यह रोक नहीं रहेगी। ऐसा पढ़ाई में आने वाली दिक्कत को लेकर किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि शिक्षक पीरियड के दौरान भी मोबाइल पर बातें करने के साथ वॉट्सएप व फेसबुक चलाते हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है।

शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से लेनी होगी स्वीकृति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

वेतन के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति मंजूरी
रांची,5अगस्त।मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि अब ग्राम-पंचायतों में स्थित स्कूलों के शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी तथा शिक्षकों को वेतन लेने के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत को सी0एल0 रजिस्टर रखना होगा। ए0एन0एम0 को अवकाश लेने के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी। वे आज पंचायती संस्थाओं को शक्ति प्रत्यायोजन को लेकर विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

अब शिक्षकों के कार्यों का होगा पोस्टमार्टम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। अब शिक्षकों के कार्यों का पोस्टमोट्र्म होगा। प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी पिं्रसिपलों को ये आदेश जारी किए हैं कि वे शिक्षकों और गैर शिक्षकों के कार्यों की जानकारी प्रदेश शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द दें। अप्रैल से सितंबर तक सभी कार्यों का ब्यौरा मांगा गया है। हफ्ते के भीतर ये जानकारी प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग को देनी होगी।

पारा शिक्षकों के प्रति सरकार उदासीन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

स्थानीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष चित्तरंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रांची में आयोजित होने वाली कार्यक्रम घेरा डालो, डेरा डालो पर चर्चा हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि रांची में 22 अगस्त को आयोजित घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम में पाकुड़ से करीब 2000 हजार पारा शिक्षक रांची रवाना होंगे।

जम्मू कश्मीरः सरकार और शिक्षकों में ठनी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में सरकार और हज़ारों शिक्षकों के बीच ठन गई है.
सरकार ने रहबर तालीम स्कीम के तहत भर्ती हुए करीब 65,000 शिक्षकों के नए सिरे से स्क्रीनिंग टेस्ट के आदेश दिए हैं.

शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर लगेंगे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षकों के लिए आधुनिक शिक्षा पद्धति से जुड़ा प्रशिक्षण दिलवाया जाए ताकि शिक्षक बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर सके। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल ने लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों व शिक्षकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा पद्धति में अनेक बदलाव आए है।

परीक्षा के बाद दे देते फर्जी डिप्लोमा, आरोपी भूमिगत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

डिप्लोमा इन एजुकेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के तार शहर की कई नामी शिक्षण संस्थाओं तक जुड़े हैं। इसलिए कि जिन तीन लोगों के नाम इसमें सामने आए हैं, वे पहले से भी कई तरह की परीक्षाएं भारतीय विद्यालय में कराते रहे हैं। अफसरों का कहना है कि डीएड की फर्जी परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को डिप्लोमा भी फर्जी थमा दिया जाता, जिसकी न मप्र में मान्यता होती और न ही परीक्षार्थियों का कोई भला होता।

स्कूल में शिक्षकों की कमी, गांव वालों ने किया कलैक्ट्रेट में प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के दर्जनों गांवों के अभिभावकों ने स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर कलैक्ट्रेट का घेराव किया और शिक्षा विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने कहा कि..राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली का उच्चीकरण सरकार ने कर दिया लेकिन इण्टरमीडिएट के लिए कोई शिक्षक नहीं भेजा गया है। ग्रामीणों ने कहा की जल्दी ही सरकार ने स्कूल में शिक्षक नहीं भेजे तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।

आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों को निकालने पर रोक जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों को निकालने पर रोक जारी
** हरियाणा के मामले में हाईकोर्ट की एकल बेंच के फैसले को दी गई थी चुनौती
चंडीगढ़ : हरियाणा में साल 2008 में भर्ती 816 आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका मंजूर करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने भर्ती रद्द करने पर रोक को जारी रखा है। इससे पूर्व इसी मामले में एकल बेंच ने भर्ती रद्द करने का आदेश दिया था। हालांकि डिवीजन बेंच ने भर्ती रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी थी। डिवीजन बेंच की ओर से कहा गया है

184 शिक्षकों और विभागीय कर्मियों के हुए तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कांकेर | जिले के कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर फेरबदल करते हुए सोमवार को स्थानांतरण के आदेश जारी किए। नए आदेश के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, रेशम, लोक निर्माण, आयुर्वेद, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, वन, शिक्षा, पशुपालन, आदिवासी विकास और कृषि विभाग के 184 शिक्षकों व विभागीय कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।

अस्थायी शिक्षकों के मामले में टली सुनवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 15 हजार से अधिक अस्थायी शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 22 सितंबर तक टल गई है। बेरोजगार जेबीटी की याचिका पर सोमवार को यह केस सुनवाई के लिए लगा था।
सोमवार को राज्य सरकार ने अपना जवाब हल्फनामे के जरिए कोर्ट के सामने रखा है। पीटीए, पैरा और प्राथमिक सहायक अध्यापकों यानी पैट ने भी अपना जवाब रजिस्ट्रार कोर्ट में दर्ज करवा दिया, लेकिन केस में प्रतिवादी नंबर 7 ग्रामीण विद्या उपासकों और कुछ पैरा अध्यापकों, जिन्होंने अलग से हिमाचल हाईकोर्ट में केस लड़ा था, उनके जवाब अभी दाखिल नहीं हुए थे, इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई 22 सितंबर को तय की।

शिक्षकों को मिलेगी इस बार दोगुनी राशि : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

दिल्ली(नवभारत). केन्द्र सरकार इस साल से राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त करने वालों को दोगुनी खुशी देने जा रही है. यानी की इस साल से शिक्षकों को अवार्ड के रूप में मिलने वाली धनराशि को दोगुना कर सकती है. यानी की 25,000 हजार से यह रकम बढ़ा कर 50,000 किया जा रहा है. इस बार 378 शिक्षक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे. उन्हें प्रशस्ति पत्र के अलावा अतिरिक्त 50 हजार का चेक भी मिलेगा. इससे पहले यह एवार्ड राशि 25 हजार थी.

जेबीटी शिक्षक मामला: 1361 टीचर्स फर्जी, कोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चंड़ीगढ। जेबीटी 2010-11 शिक्षको के हस्ताक्षरों व अंगूठे के निशानों की तकनीकी जांच के मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को केस का निपटारा किया है। कोर्ट ने भिवानी बोर्ड को एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए।

हाईकोर्ट ने टिपण्णी करते हुए कहा की भिवानी बोर्ड अगर सर्टिफिकेट जारी करने से पहले इस तरह की करवाई करता तो कोर्ट के सामने ऐसी परिस्थति न पैदा होती।

शिक्षक भर्ती घोटाला : चौटाला की याचिका खारिज (लीड-1) : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। साल 2000 के शिक्षक भर्ती घोटाले में कैद की सजा भुगत रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला व कुछ अन्य दोषियों की आखिरी आस भी टूट गई है। सजा के खिलाफ इनकी याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने चौटाला और नौ अन्य लोगों की याचिका यह कहकर खारिज कर दी कि अदालत इनमें से किसी भी याचिका पर विचार नहीं करने जा रही है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की छात्रवृति योजना शरु : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रतिभावान छत्रों को प्रोत्साहित और उन्हें नई दिशा देने की पहल शुरू की है। हिमाचल के शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक प्रेरणा स्त्रोत के साथ मार्गदर्शक बन कर गुरु शिष्य के पवित्र सम्बन्ध को सार्थक बनाये।  शिमला में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने राष्ट्रीय विद्या केंद्र कुसुंप्टी में प्रतिभा समान समारोह, गुरु वंदन कार्यक्रम और छात्रवृति का आगाज किया गया। प्रतिभा समान समारोह में प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक के समस्त शैक्षिक व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 से अधिक छात्रो को सम्मानित किया।

जेबीटी शिक्षक मामला: 1361 टीचर्स फर्जी, कोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चंड़ीगढ। जेबीटी 2010-11 शिक्षको के हस्ताक्षरों व अंगूठे के निशानों की तकनीकी जांच के मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को केस का निपटारा किया है। कोर्ट ने भिवानी बोर्ड को एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए। हाईकोर्ट ने टिपण्णी करते हुए कहा की भिवानी बोर्ड अगर सर्टिफिकेट जारी करने से पहले इस तरह की करवाई करता तो कोर्ट के सामने ऐसी परिस्थति न पैदा होती।

निजी ट्यूशन देने वाले शिक्षकों को चेतावनी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अगरतला, 03 अगस्त(वार्ता) त्रिपुरा की वाम मोर्चा सरकार ने स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने तुरंत निजी ट्यूशन देना बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री तपन चक्रवर्ती ने आज यहां कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के आने से पहले ही राज्य सरकार निजी ट्यूशन का विरोध करती रही है।

संविदा शिक्षक भर्ती: दूसरे राउंड में नहीं मिलेगी राजधानी में जगह : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। सेकंड राउंड की भर्ती में संविदा शिक्षकों को राजधानी के आसपास स्थान नहीं मिलेगा। संविदा शिक्षकों की भर्ती का दूसरा चरण मंगलवार से प्रदेश भर में शुरू हो रहा है। सेकंड राउंड में संविदा शिक्षकों की भर्ती में प्रदेश भर में करीब 35 हजार पद भरे जाना है। इसमें संविदा एक में 885, संविदा दो में 10296 व संविदा वर्ग तीन में 24653 पद शामिल हैं। यह सभी पद ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।

ओम प्रकाश चौटाला को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और अन्य की याचिका खारिज कर दी है। इन्होंने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (जेबीटी) टीचर भर्ती स्कैम में मिली 10 साल की सजा को चुनौती सुप्रीम कोर्ट में दी थी। जस्टिस एफएमआई कैलिफुल्ला और शिव कृति सिंह की बेंच ने कहा कि हमलोग इस मामले को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है।

शिक्षक बनने के लिए नेट और पीएचडी योग्यताओं की समीक्षा होगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार मौजूदा नियमों की समीक्षा कर रही है। इस सिलसिले में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और पीएचडी की अनिवार्यता की भी समीक्षा की जाएगी। इस पहलु पर भी विचार किया जाएगा कि क्या बिना नेट एवं पीएचडी के भी योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है या नहीं?

Advertisement

Big Breaking