Recent

Govt Jobs : Opening

स्कूल में शिक्षकों की कमी, गांव वालों ने किया कलैक्ट्रेट में प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के दर्जनों गांवों के अभिभावकों ने स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर कलैक्ट्रेट का घेराव किया और शिक्षा विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने कहा कि..राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली का उच्चीकरण सरकार ने कर दिया लेकिन इण्टरमीडिएट के लिए कोई शिक्षक नहीं भेजा गया है। ग्रामीणों ने कहा की जल्दी ही सरकार ने स्कूल में शिक्षक नहीं भेजे तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।

आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों को निकालने पर रोक जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों को निकालने पर रोक जारी
** हरियाणा के मामले में हाईकोर्ट की एकल बेंच के फैसले को दी गई थी चुनौती
चंडीगढ़ : हरियाणा में साल 2008 में भर्ती 816 आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका मंजूर करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने भर्ती रद्द करने पर रोक को जारी रखा है। इससे पूर्व इसी मामले में एकल बेंच ने भर्ती रद्द करने का आदेश दिया था। हालांकि डिवीजन बेंच ने भर्ती रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी थी। डिवीजन बेंच की ओर से कहा गया है

184 शिक्षकों और विभागीय कर्मियों के हुए तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कांकेर | जिले के कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर फेरबदल करते हुए सोमवार को स्थानांतरण के आदेश जारी किए। नए आदेश के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, रेशम, लोक निर्माण, आयुर्वेद, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, वन, शिक्षा, पशुपालन, आदिवासी विकास और कृषि विभाग के 184 शिक्षकों व विभागीय कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।

अस्थायी शिक्षकों के मामले में टली सुनवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 15 हजार से अधिक अस्थायी शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 22 सितंबर तक टल गई है। बेरोजगार जेबीटी की याचिका पर सोमवार को यह केस सुनवाई के लिए लगा था।
सोमवार को राज्य सरकार ने अपना जवाब हल्फनामे के जरिए कोर्ट के सामने रखा है। पीटीए, पैरा और प्राथमिक सहायक अध्यापकों यानी पैट ने भी अपना जवाब रजिस्ट्रार कोर्ट में दर्ज करवा दिया, लेकिन केस में प्रतिवादी नंबर 7 ग्रामीण विद्या उपासकों और कुछ पैरा अध्यापकों, जिन्होंने अलग से हिमाचल हाईकोर्ट में केस लड़ा था, उनके जवाब अभी दाखिल नहीं हुए थे, इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई 22 सितंबर को तय की।

शिक्षकों को मिलेगी इस बार दोगुनी राशि : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

दिल्ली(नवभारत). केन्द्र सरकार इस साल से राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त करने वालों को दोगुनी खुशी देने जा रही है. यानी की इस साल से शिक्षकों को अवार्ड के रूप में मिलने वाली धनराशि को दोगुना कर सकती है. यानी की 25,000 हजार से यह रकम बढ़ा कर 50,000 किया जा रहा है. इस बार 378 शिक्षक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे. उन्हें प्रशस्ति पत्र के अलावा अतिरिक्त 50 हजार का चेक भी मिलेगा. इससे पहले यह एवार्ड राशि 25 हजार थी.

जेबीटी शिक्षक मामला: 1361 टीचर्स फर्जी, कोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चंड़ीगढ। जेबीटी 2010-11 शिक्षको के हस्ताक्षरों व अंगूठे के निशानों की तकनीकी जांच के मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को केस का निपटारा किया है। कोर्ट ने भिवानी बोर्ड को एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए।

हाईकोर्ट ने टिपण्णी करते हुए कहा की भिवानी बोर्ड अगर सर्टिफिकेट जारी करने से पहले इस तरह की करवाई करता तो कोर्ट के सामने ऐसी परिस्थति न पैदा होती।

शिक्षक भर्ती घोटाला : चौटाला की याचिका खारिज (लीड-1) : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। साल 2000 के शिक्षक भर्ती घोटाले में कैद की सजा भुगत रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला व कुछ अन्य दोषियों की आखिरी आस भी टूट गई है। सजा के खिलाफ इनकी याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने चौटाला और नौ अन्य लोगों की याचिका यह कहकर खारिज कर दी कि अदालत इनमें से किसी भी याचिका पर विचार नहीं करने जा रही है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की छात्रवृति योजना शरु : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रतिभावान छत्रों को प्रोत्साहित और उन्हें नई दिशा देने की पहल शुरू की है। हिमाचल के शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक प्रेरणा स्त्रोत के साथ मार्गदर्शक बन कर गुरु शिष्य के पवित्र सम्बन्ध को सार्थक बनाये।  शिमला में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने राष्ट्रीय विद्या केंद्र कुसुंप्टी में प्रतिभा समान समारोह, गुरु वंदन कार्यक्रम और छात्रवृति का आगाज किया गया। प्रतिभा समान समारोह में प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक के समस्त शैक्षिक व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 से अधिक छात्रो को सम्मानित किया।

जेबीटी शिक्षक मामला: 1361 टीचर्स फर्जी, कोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चंड़ीगढ। जेबीटी 2010-11 शिक्षको के हस्ताक्षरों व अंगूठे के निशानों की तकनीकी जांच के मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को केस का निपटारा किया है। कोर्ट ने भिवानी बोर्ड को एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए। हाईकोर्ट ने टिपण्णी करते हुए कहा की भिवानी बोर्ड अगर सर्टिफिकेट जारी करने से पहले इस तरह की करवाई करता तो कोर्ट के सामने ऐसी परिस्थति न पैदा होती।

निजी ट्यूशन देने वाले शिक्षकों को चेतावनी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अगरतला, 03 अगस्त(वार्ता) त्रिपुरा की वाम मोर्चा सरकार ने स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने तुरंत निजी ट्यूशन देना बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री तपन चक्रवर्ती ने आज यहां कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के आने से पहले ही राज्य सरकार निजी ट्यूशन का विरोध करती रही है।

संविदा शिक्षक भर्ती: दूसरे राउंड में नहीं मिलेगी राजधानी में जगह : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। सेकंड राउंड की भर्ती में संविदा शिक्षकों को राजधानी के आसपास स्थान नहीं मिलेगा। संविदा शिक्षकों की भर्ती का दूसरा चरण मंगलवार से प्रदेश भर में शुरू हो रहा है। सेकंड राउंड में संविदा शिक्षकों की भर्ती में प्रदेश भर में करीब 35 हजार पद भरे जाना है। इसमें संविदा एक में 885, संविदा दो में 10296 व संविदा वर्ग तीन में 24653 पद शामिल हैं। यह सभी पद ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।

ओम प्रकाश चौटाला को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और अन्य की याचिका खारिज कर दी है। इन्होंने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (जेबीटी) टीचर भर्ती स्कैम में मिली 10 साल की सजा को चुनौती सुप्रीम कोर्ट में दी थी। जस्टिस एफएमआई कैलिफुल्ला और शिव कृति सिंह की बेंच ने कहा कि हमलोग इस मामले को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है।

शिक्षक बनने के लिए नेट और पीएचडी योग्यताओं की समीक्षा होगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार मौजूदा नियमों की समीक्षा कर रही है। इस सिलसिले में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और पीएचडी की अनिवार्यता की भी समीक्षा की जाएगी। इस पहलु पर भी विचार किया जाएगा कि क्या बिना नेट एवं पीएचडी के भी योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है या नहीं?

मानदेय जारी नहीं होने से परेशान हैं शिक्षक :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, रुड़की: उत्तराखंड मदरसा शिक्षक संघ की एक बैठक रविवार को हुई। इसमें स्पेशल प्रोवाइ¨डग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा के अंतर्गत मदरसों में कार्यरत अध्यापकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। संघ के अध्यक्ष मेहरबान ने कहा कि शासन स्तर पर कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार ने 'स्पेशल प्रोवाइ¨डग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा' योजना के तहत कार्यरत अध्यापकों का मानदेय जारी नहीं किया है। इससे अध्यापकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकार से मांग की गई

शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे हैं छात्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

-पदस्थापना सूची का नहीं हुआ अनुमोदन -45 से ज्यादा सहायक अध्यापक पुरानी संस्थाओं में ही कर रहे कार्य-स्कूलों का शैक्षणिक कार्य हो रहा है प्रभावित
ग्वालियर। प्राइमरी और मिडिल स्कूल के छात्र अपने नए शिक्षकों के आने की राह देख रहे हैं। दूसरी तरफ शिक्षकों की पदस्थापना सूची का अनुमोदन नहीं होने से फिलहाल करीब 45 से ज्यादा सहायक अध्यापक अपने पुराने विद्यालयों में ही कार्य कर रहे हैं। इसकी वजह से जिन स्कूलों में उनकी पदस्थापना की गई थी, उनका शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से करीब 45 से ज्यादा सहायक अध्यापकों के नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस सूची पर कमिश्नर की सहमति (अनुमोदन) नहीं होने से यह जारी नहीं हो सकी है।

अटैचमेंट का आनंद उठा रहे शिक्षकों को स्कूल भेजो :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कृष्णा राठौर। इस वर्ष को सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा वर्ष के रूप मै मना रही है। इस हेतु शीर्ष से लेकर जनशिक्षक तक सभी को विद्यालय के निरिक्षण के आदेश दिए गये है। क्या अंतर पडता है ऐसे निरिक्षण से जब सब अपने साथियों को ऐसे निरिक्षण की पूर्व सूचना दो दिन पहले ही दे देते है।

अष्टम कक्षा तक सभी पास करने के अपने पूर्व निर्णय पर भी सरकार पुनर्विचार कर रही है। वास्तव मै देखा जाये तो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को लेकर सरकार कुछ भ्रमित लगती है। मुफ्त मध्यान्ह भोजन, साइकिल, गणवेश, किताबें, विभिन्न छात्रवृति सब मिलकर भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नही दे पा रहे है।

कंप्यूटर शिक्षकों का आमरण अनशन खत्म : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

पंचकूला। रोजी-रोटी की जंग लड़ रहे प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षकों का संघर्ष रंग लाता दिख रहा है। 16 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे इन शिक्षकों की मांग के आगे सरकार को झुकना पड़ा है। उन्हें शिक्षा विभाग के तहत या डीसी रेट पर रखने पर सहमति बन गई है।

आपसी सहमति से स्थानांतरण के लिए आवेदन 14 अगस्त तक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जिले के ऐसे शिक्षक पंचायत एवं व्याख्याता पंचायत जो आपसी सहमति से स्थानांतरण के इच्छुक हैं, वे 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन संबंधित संस्था के प्राचार्य अथवा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है।

दिल्ली में अनशन को सफल बनायें महाविद्यालयों के शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय संघ की बैठक शनिवार को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। इसमें महामंत्री डा.बद्री नाथ सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वाहन पर 7अगस्त को नई दिल्ली में जंतर मंतर पर आयोजित भूख हड़ताल में सदस्यों को अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की जरूरत है। वहां पहुंचकर महासंघ के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करनी है।

एक और फर्जीवाड़ा, गुरुजी को बिना परीक्षा बनाया संविदा शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भिंड। सरकारी नौकरी में अपने चहेतों को लाभ देने के लिए जिले में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है। जिले में संविदा शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच पूरी होने से पहले ही एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया। गारंटी शाला में पढ़ाने वाले गुरुजी को बिना परीक्षा पास कराए ही संविदा शिक्षक बना दिया गया। मामला पकड़ में आने के बाद प्रभारी कलेक्टर आरपी भारती ने जांच के आदेश दिए हैं। जिले में करीब 18 गुरुजी को बिना परीक्षा पाए कराए संविदा शिक्षक बनाया गया है।

Advertisement

Big Breaking