नई दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड में शिक्षकों के चार माह से लम्बित वेतन के भुगतान के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज यहां मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से मुलाकात की और तत्काल दस करोड़ रुपए जारी करने का अनुरोध किया। श्री नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड ने केंद्र सरकार से पूर्णतः पोषित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना को सबसे पहले लागू किया और केंद्र सरकार ने 2009-10 से उत्तराखण्ड में इस अभियान के संचालन के लिए वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट स्वीकृत किया।
उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , छत्तीसगढ़ , झारखंड , नई दिल्ली , बिहार , मध्य प्रदेश , राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश राज्यों से शिक्षकों से संबंधित ख़बरें......
Important Posts / Latest Posts
Recent
Breaking News
- नहीं लग पा रही फर्जी स्कूलों पर लगाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- फर्जी जानकारी भरो तभी पेंशन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- अटैचमेंट का आनंद उठा रहे शिक्षकों को स्कूल भेजो :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- टीईटी प्रशिक्षुओं को मानदेय भुगतान का आदेश
- मशाल जुलूस निकालकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
Govt Jobs : Opening
मानदेय से किया 30 परिवारों के घरों का अंधेरा दूर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नपा दतिया के वार्ड 31 के वार्ड पार्षद राकेश साहू ने पार्षद के रूप में मिलने वाले मानदेय को जनता के लिए खर्च कर एक मिसाल पेश की हैं। उन्होंने मानदेय के साथ कुछ सहायता राशि देकर वार्ड के टिक मोहल्ला निवासी 30 परिवारों के घरों को रोशन कर दिया। परिवार में तीन माह से अंधकार छाया था। टिक मोहल्ला के लिए रखी डीपी से लगभग 31 बिजली उपभोक्ता जुड़े थे। उपभोक्ता समय से बिलों का भुगतान नहीं कर सके। तीन माह पहले डीपी खराब हो गई। मोहल्ले में अंधकार छा गया। बकाया बिल के चक्कर में बिजली विभाग ने डीपी की मरम्मत कराने से इंकार कर दिया। पहले तो मोहल्ले के लोग स्वयं राशि एकत्रित कर बिल जमा करने का प्रयास करते रहे। लेकिन अधिकांश परिवार गरीब व दलित, पिछड़ा वर्ग के होने से बिलों की राशि एकत्रित नहीं कर सके। कुछ दिन पहले वार्ड के लोगों ने पार्षद राकेश साहू का दरवाजा खटखटाया। मोहल्लें की बिजली समस्या के समाधान की मांग रखी। पार्षद साहू ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि बकाया राशि जमा करनी होगी।
फिर उठी जांच की मांग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
फर्जी अंकसूची और दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ जांच करने की मांग सिरोंज में जोरों से उठने लगी है। इस आशय का एक आवेदन एडवोकेट अशोक शर्मा एवं राजकुमार शर्मा ने सिरोंज एसडीएम राकेश शर्मा कोे भी दिया है। ज्ञापन में उन्होंने क्षेत्र में अनेक लोगों द्वारा फर्जी अंकसूची और दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी हासिल करने की बात कही है। एडीएम अंजू भदौरिया द्वारा इसी सप्ताह नटेरन क्षेत्र में पदस्थ 36 संविदा शिक्षकों द्वारा अवैध दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में जांच के निर्देश दिए हंै।
संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले का रिकार्ड गायब: जांच उलझाई गई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भिंड। संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच को उलझा देने के लिए रिकार्ड को गायब कर दिया गया है। अब अधिकारी यहां वहां पत्राचार कर समय गुजार रहे हैं। बता दें कि इस मामले में लम्बे समय से कार्रवाई को टालने के उपक्रम किए जा रहे हैं, जबकि इस घोटाले में एक दो नहीं बल्कि तीन आईएएस अफसरों पर रिश्वतखोरी के आरोप हैं। जिले में करीब 3000 फर्जी संविदा शिक्षक भर्ती किए गए थे।
पढ़ाई का स्तर बढ़ाने शिक्षकों की होगी भर्ती होगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
नया शिक्षा सत्र होने को एक महीन से अधिक समय हो चुका है। लेकिन शिक्षकों की कमी सरकारी स्कूलों में बनी हुई है। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग द्वारा इस कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षक रखने का निर्णय ले लिया गया है। शिक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरू हो चुकी है। यह जानकारी बीआरसी देवेंद्र गुर्जर ने दी।स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने और अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं होने के कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।
नहीं लग पा रही फर्जी स्कूलों पर लगाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
मेवात शहर ही नहीं बल्कि गाव के गली-कूचों में बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों पर लगाम लगाने में शिक्षा विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने हालांकि कई बार खंड शिक्षा अधिकारियों को इन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं लेकिन अधिकारियों पर आदेशों का असर नहीं है। इसके पीछे कई अधिकारियों की मिलीभगत भी बताई जा रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर यह बड़ा सवाल है। दूसरी तरफ ऐसे स्कूल शिक्षा के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
संविदा शिक्षक भर्ती का रिकार्ड गायब, कलेक्टर को लिखा पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भास्कर संवाददाता | भिंड संविदा शिक्षक फर्जीवाड़े की जांच रिकार्ड गायब होने की वजह से तीसरी
बार अटक गई है। जांच अधिकारी ने प्रभारी कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि
जांच को लेकर न तो शिक्षकों की मैरिट लिस्ट दी गई है, अौर ना ही जनपद
अध्यक्ष रिकार्ड उपलब्ध करा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर को चार बार पत्र
लिख चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई जवाब नहीं आया है। जांच
अधिकारी वाई एस भदौरिया ने कहा कि जब उनके पास रिकार्ड ही नहीं है, तो कैसे
फर्जीवाड़े की जांच करेंगे।
फर्जी कागजों से नौकरी कर रहे शिक्षकों की जांच शुरू : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
विदिशा।
फर्जी डाक्यूमेंट के सहारे शिक्षा विभाग में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 की
नौकरी पाने का एक मामला सामने आया है। करीब 14 साल पहले साल 2002 में
विदिशा जिले के नटेरन ब्लाक में 36 शिक्षकों ने फर्जी कागजात लगाकर अवैध
तरीके से शिक्षक की नौकरी हासिल की थी।
मास्टरी बचाने के लिये किये 57400 फर्जी दाखिले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
तोशाम, 24 जुलाई मास्टरी जाने का खतरा मंडराया तो फर्जी दाखिले कर दिये। जब हरियाणा के
सरकारी स्कूलों में 57400 फर्जी दाखिलों का मामला सामने आया तो हड़कंप मच
गया। अफसर अब कार्रवाई करेंगे। इतना ही नहीं, फर्जी बच्चों पर खर्चा गया
मिड-डे-मील का पैसा भी शिक्षकों से वसूला जायेगा।
शिक्षा विभाग के मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा हड़पी गई मिड-डे-मील की राशि को ब्याज समेत वसूलने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग के मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा हड़पी गई मिड-डे-मील की राशि को ब्याज समेत वसूलने के निर्देश दिए हैं।
गुरुजियों का संविदा शिक्षक पद पर नहीं हुआ नियोजन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
भास्कर संवाददाता | श्योपुर जिले में शिक्षा गारंटी स्कीम के तहत कार्यरत 54 गुरुजियों को संविदा
शिक्षक वर्ग तीन के पद पर नियोजन की प्रक्रिया एक साल से अधर में है जबकि
प्रदेश के अन्य जिलों में काफी पहले यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी पात्र गुरुजियों को संविदा
शिक्षक के पद पर संविलियन के आदेश फरवरी 2014 में जारी किए गए थे।
अतिथि शिक्षकों से होगी 2700 शिक्षकों की कमी की पूर्ति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों का टोटा
बना हुआ है । देखने में यह आता है कि सैकड़ों बच्चों के बीच मात्र 1 शिक्षक
ही अध्यापन कार्य करा पाता है। जबकि लगभग 30 छात्रों के बीच में 1 शिक्षक
का होना अनिवार्य है। बताया जाता है कि जिले में 5370 शिक्षकों के बीच में
छा¸त्र-छात्राओं का भविष्य तैयार हो रहा है।
शिक्षकों की भर्ती आउटसोर्सिंग से करने के विरोध में विपक्ष ने किया बहिर्गमन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में आउटसोर्सिंग से शिक्षकों की भर्ती के मामले में सरकार का विरोध किया और सदन से बहिर्गमन किया। विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव ने राज्य में आउटसोर्सिंग से शिक्षकों की भर्ती को लेकर सवाल किया।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि राज्य में कुल 51 हजार 172 स्कूल हैं, जिनमें 33 हजार 126 प्राइमरी स्कूल, 13 हजार 864 मिडिल स्कूल, 1893 हाई स्कूल और 2289 हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। स्कूलों में दो लाख 19 हजार 933 पद स्वीकृत हैं जिनमें से एक लाख 74 हजार 701 पद भरे हुए हैं तथा 45 हजार 232 पद रिक्त हैं।
अतिथि शिक्षक 27 को सौंपेगे ज्ञापन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दमोह| जिले के अतिथि शिक्षक 27 जुलाई को नवागत डीईओ प्राचीश जैन का स्वागत कर लंबित मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपेगे। जिलाध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने जिले के सभी अतिथि शिक्षकों से 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे डीईओ कार्यालय पहुंचने का आग्रह किया है।
राजनांदगांव : सर्व शिक्षा अभियान : शिक्षकों के वेतन हेतु राशि जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
सर्व शिक्षा अभियान एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक एवं सहायक शिक्षक पंचायत का जून माह का वेतन हेतु 3 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपए जारी कर दी गई है। विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के लिए 27 लाख 40 हजार, छुईखदान के लिए 46 लाख 40 हजार, छुरिया के लिए 36 लाख, डोंगरगांव हेतु 23 लाख,डोंगरगढ़ में 29 लाख, खैरागढ़ के लिए 36 लाख 50 हजार,
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को एक महीने की पैरोल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
दिल्ली सरकार ने शनिवार को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की एक महीने की पैरोल मंजूर कर दी है.
उपराज्यपाल नजीब जंग ने चौटाला को इसलिए राहत दी है ताकि वह निचली अदालत के जरिए उन्हें दोषी ठहराने और दस साल के कारावास की सजा देने को बरकरार रखने के उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील तैयार कर सकें.
आउटसोर्सिंग पर बोले मुख्यमंत्री, शिक्षक लाएं तत्काल दूंगा निर्णय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रायपुर. प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर और सरगुजा में शिक्षकों के आउटसोर्सिंग का विरोध कर रहे विपक्ष के नेताओं को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में करारा जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों के लिए शिक्षक ले आएं, आउटसोर्सिंग की योजना पर तत्काल विराम लगा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. सिंह राज्य सरकार के चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा में बोल रहे थे.
आंदोलनकारी शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
पंचकूला। अपनी मांगों को लेकर सात दिन से आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों की जान पर बन आई है मगर सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। सोमवार को लाठीचार्ज में घायल एक कंप्यूटर शिक्षक को अभी तक पीजीआई से छुट्टी नहीं मिली है कि अनशन पर बैठे पानीपत के कंप्यूटर शिक्षक बिजेंद्र की नाजुक हालात को देखते हुए पंचकूला के सामान्य हॉस्पिटल से पीजीआई चंडीगढ़ रैफऱ कर दिया गया।
शिक्षकों ने किया तबादला सूची का विरोध, रोकी काउंसलिंग : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
रुद्रपुर। अनिवार्यता तबादला सूची में शामिल प्राथमिक व जूनियर प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने कौन्सिलिंग का विरोध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान तबादले को लेकर हो रही काउंसलिंग को भी रोक दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी केके वार्षणेय की अध्यक्षात में गुरुवार को बीआरसी सभागार में तबादले को लेकर काउंसलिंग शुरू हुई। इसी दौरान शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर दिया। इससे काउंसलिंग रुक गई। शिक्षकों ने सुगम दुर्गम विद्यालयों के कोटिकरण निर्धारण में विसंगति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से कोटीकरण कर रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी केके वार्षणेय की अध्यक्षात में गुरुवार को बीआरसी सभागार में तबादले को लेकर काउंसलिंग शुरू हुई। इसी दौरान शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर दिया। इससे काउंसलिंग रुक गई। शिक्षकों ने सुगम दुर्गम विद्यालयों के कोटिकरण निर्धारण में विसंगति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से कोटीकरण कर रहे हैं।
28 जुलाई, 2015 से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-पीजीटी की कोचिंग के लिए विशेष बैच प्रारंभ करेगा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
चण्डीगढ़, 21 जुलाई - महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि), रोहतक का यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटिटीव एग्जोमिनैशन (यूसीसीई) 28 जुलाई, 2015 से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-पीजीटी की कोचिंग के लिए विशेष बैच प्रारंभ करेगा।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-पीजीटी की कोचिंग के लिए विशेष बैच 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। कोचिंग कक्षाएं 28 जुलाई से 27 अगस्त, 2015 तक आयोजित की जाएंगी। इन कक्षाओं में-चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा आदि के पेपर की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग दी जाएगी। इस दौरान कोचिंग के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों के विशेष व्याख्यान कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उर्दू विरोधी रघुबर सरकार: विज्ञापन में हेराफेरी, पदो की संख्या घटायी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
यह सच्चाई भाजपा शासित राज्य झारखंड की है जहां राज्य सरकार ने शिक्षक बहाली में उर्दू शिक्षकों के पदों की संख्या घटाने के लिए ऐसा खेल खेला है जिसे जान कर आप हैरान रह जायेंगे.
कामरान गनी की रिपोर्ट
झारखंड में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पुनः आरम्भ की गई है. झारखण्ड अधिविध परिषद ने पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन को निरस्त करते हुए पुनः आवेदन आमंत्रित किए हैं परन्तु आश्चर्यजनक बात यह है कि नए विज्ञापन में उर्दू की पहले से निर्धारित रिक्तियों में बिना किसी अनुकूल कारण के कमी कर दी गई है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
Advertisement
Big Breaking
- वेतनमान के नाम पर नियोजित शिक्षकों के साथ हुआ धोखा
- शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला
- नहीं लग पा रही फर्जी स्कूलों पर लगाम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- भारत में शिक्षा गुणवत्ता: चुनौतियाँ और समाधान
- आंगनबाड़ी केंद्र के दर्जनभर से अधिक शिक्षकों का तबादला
- भीनमाल| राजस्थानविद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- शिक्षकों ने मंत्री को बताई समस्याएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- BPSC Head Teacher Recruitment 2022: Know exam pattern, syllabus, and complete details
- फर्जी जानकारी भरो तभी पेंशन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates
- अतिथि शिक्षकों सौंपा ज्ञापन— प्रभारी मंत्री ने कहा अतिथियों को मिलेंगें बोनस अंक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates